Gold Silver

ट्यवबैल पर लाइन बदलने लिए काम पर रखा, मौका देख सुटकेश से चुरा ले गया जेवरात, अब पकड़ा गया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। महिला के सुटकेश से जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को नापासर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की ईतला पर पुलिस ने कुछ जेवरात बरामद भी किये है। पुलिस के अनुसार 10 फरवरी को मूंडसर निवासी रामनिवास पुत्र उदाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि उसके मामा गिरधारी जाखड़ का खेत ट्यूवबैल जो शेरेरा की रोही में है, जिसको उसने हिस्से पर काश्त करने क ेलिए ले रखा है। 18 दिसंबर 2022 को परिवादी के दादाजी का स्वर्गवास हो जाने के कारण खेत में लाइन बदलने के लिए दिहाड़ी पर श्यामसुंदर पुत्र मालाराम निवासी राजेडू तहसील श्रीडूंगरगढ़ को रखा था। दादाजी का 12 दिन पूरे होने के बाद एक जनवरी को परिवादी वापस खेत पहुंचा और श्यामसुंदर को 12 दिन की दिहाड़ी मजदूरी देकर अपने घर भेज दिया। फिर परिवादी ने सुटकेश में रखे अपने गहने देखे तो एक मंगलसूत्र, कान की बाली, नाक के दो सोने के लोंग, चांदी की बिच्छुड़ी नहीं मिली। जिसके बारे में परिवादी ने श्यामसुंदर पर चोरी करने का शक जताया। रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। थानाधिकारी महेश कुमार के नेतृत्व में जांच पड़ताल करते हुए श्यामसुंदर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी द्वारा एक मंगलसूत्र, कान की बाली तथा चांदी की बिच्छुडी चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की ईतला पर एक मंगलसूत्र, कान की बाली तथा चांदी की बिच्छुडी पुलिस ने बरामद की। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp 26