[t4b-ticker]

काशी विश्वनाथ बस्ती, बजरंग नगर में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन 31 को

काशी विश्वनाथ बस्ती, बजरंग नगर में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन 31 को
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में हिन्दू सम्मेलन के आयोजनार्थ बीकानेर के बजरंग नगर काशी विश्वनाथ बस्ती की मुख्य बैठक स्थानीय गोरखनाथ मन्दिर, लाली माई बगेची के पास, बीकानेर में पं. मुरली मनोहर व्यास की अध्यक्षता में आहूत हुई। बैठक के दौरान दिनांक 31.01.2026 को दोपहर 3 बजे से श्री जीवणनाथ बगेची, जम्भेश्वर नगर, बीकानेर मे मुख्य समारोह के तहत विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन तय किया गया। इस हेतु कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर विचार-विमर्श उपरान्त आयोजन समितियों का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से हनुमानराम विश्नोई को संरक्षक, पं. मुरली मनोहर व्यास अध्यक्ष, धनजी मंडा संयोजक तथा मुकेश राठी, बल्लूराम ओड, मुरलीधर जोशी, भींयाराम, प्रतीक स्वामी को सह-संयोजक एवं मनोज थानवी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही कैलाश रांकावत को युवा आयाम प्रभारी, सतपाल मण्डा, प्रदीप विश्नोई विद्यालयी कार्यक्रम प्रभारी एवं अमन को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री मुरली मनोहर व्यास ने हिन्दू सम्मेलन की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में व्यक्ति का मूल्यांकन जाति, भाषा या सामाजिक स्थिति के आधार पर न किया जा कर सामाजिक समरसता के आधार पर किया जाना चाहिए। समाज, राष्ट्र और परिवार की एकता की ही एक सुदृढ़ राष्ट्र के निर्माण को इंगित करती है। इस अवसर पर विश्वप्रिय आचार्य ने पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्व का बोध एवं नागरिक कर्तव्यों के संबंध में उपस्थित स्वयंसेवकों के साथ विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में नियमित प्रभात फेरी, वाहन रैली एवं साइकिल रैली का आयोजन तय करते हुए तत्संबंधी दायित्व दिये गये। बैठक में काशी विश्वनाथ बस्ती से महेश स्वामी, रमेश सोनी, केसरीचंद, महावीर, आदित्य, देवेन्द्र सहित वृहद संख्या में स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह राजपुरोहित ने किया।

Join Whatsapp