
लखनऊ में हुई हिंदी वीडियो सॉंग की शूटिंग





लखनऊ में हुई हिंदी वीडियो सॉंग की शूटिंग
खुलासा न्यूज़। गाने में मुख्य किरदार के रूप में दिखेंगे लूणकरणसर (बीकानेर राजस्थान ) के पवन सारस्वत जो पहले भी पंजाबी और हरियाणवी गानों में दिख चुके है पवन सारस्वत ने बताया की इस गाने को अपनी आवाज़ दी है भोजपुरी के जाने माने गायक रजनीश गुप्ता ने जो लखनऊ के सुप्रसिद्ध गायक है उनके यूट्यूब चैनल पर 1.5 करोड़ सब्सक्राइबर है ये गाना भी रजनीश गुप्ता ऑफिशियल पर रिलीज़ किया जाएगा तथा गाने में हिरोइन की भूमिका निभायी है नेहा गुप्ता ने गाने के डरेक्टर है पवन सारस्वत ख़ुद पवन सारस्वत ने ये गाना अपने निर्देशन में शूट किया है तथा प्रोडूसर है इंदु चौधरी इंदु फ़िल्म प्रोडोक्शन लखनऊ कई अन्य कलाकार भी दिखेंगे इस गाने में पवन सारस्वत ने बताया कि ये उनका पहला हिंदी सॉंग है जिसको लखनऊ में कई तरह की लोकेशन पर दृशाया गया

