Gold Silver

मालगाड़ी खड़ी ट्रेन से टकराई, 3 डिब्बे पटरी से उतरे, एक बुरी तरह डैमेज

मालगाड़ी खड़ी ट्रेन से टकराई, 3 डिब्बे पटरी से उतरे, एक बुरी तरह डैमेज

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी ने टकरा गई। हादसे में 3 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ट्रेन सियालदाह जा रही थी। खड़ी ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी है। ट्रेन की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे के बाद दो बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई हैं। हादसा रंगापानी और निजबाड़ी के बीच हुआ है। दो यात्रियों की मौत की बात कही जा रही हैं, हालांकि मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अभी घायलों की जानकारी नहीं मिली है। बचाव अभियान के लिए आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया है।

Join Whatsapp 26