खड़गे की टीम में पायलट के अलावा 4 राजस्थानी सांसद, इसी महीने होंगी यूआईटी-बोर्ड में नियुक्तियां - Khulasa Online खड़गे की टीम में पायलट के अलावा 4 राजस्थानी सांसद, इसी महीने होंगी यूआईटी-बोर्ड में नियुक्तियां - Khulasa Online

खड़गे की टीम में पायलट के अलावा 4 राजस्थानी सांसद, इसी महीने होंगी यूआईटी-बोर्ड में नियुक्तियां

कांग्रेस ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जातिगत वोटबैंक को साधने और टिकटों को लेकर होने वाली मारामारी कम करने के लिए 2 मास्टर स्ट्रोक प्लान किए हैं। जातिगत वोट बैंक साधने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की नेशनल टीम में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के अलावा राजस्थान के 4 और बड़े नेताओं का शामिल किया जाएगा। यह चारों राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी), जिसका पुनर्गठन किया जा रहा है। इस कमेटी में पायलट महासचिव होंगे। उनके अलावा केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी भी खड़गे की नेशनल टीम में शामिल होंगे। इसके अलावा नीरज डांगी एआईसीसी में शामिल किए जाएंगे। इनके नामों की घोषणा इसी महीने में कर दी जाएगी। इन मौजूदा राज्यसभा सांसदों के अलावा दो पूर्व सांसदों भंवर जितेंद्र सिंह और रघुवीर मीणा व दो पूर्व विधायकों मोहन प्रकाश और धीरज गुर्जर को भी खड़गे की नेशनल टीम में जगह मिलने की संभावना है। इसके अलावा कांग्रेस ने चुनावों से पहले टिकटों की मारामारी कम करने के लिए भी प्लान बनाया है। वर्तमान कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्युसी) के सदस्य रघुवीर मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे नई टीम बनाने की कवायद कर रहे हैं। जल्द ही सीडब्ल्यूसी और एआईसीसी की नई टीम सामने आ जाएगी। किसे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी यह राष्ट्रीय अध्यक्ष का विवेकाधिकार है। साथ ही प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी, चुनाव अभियान समिति, चुनाव घोषणा पत्र समिति सहित राष्ट्रीय टीमों की घोषणा भी जल्द होगी।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26