
बड़ी खबर: बांग्लादेश में एक्टर और उनके पिता की पीट-पीटकर हत्या





बड़ी खबर: बांग्लादेश में एक्टर और उनके पिता की पीट-पीटकर हत्या
ढाका। बांग्लादेश में मंगलवार को अवामी लीग और इसकी सहयोगी पार्टियों से जुड़े कम से कम 29 नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों के शव बरामद किए गए। इसमें अवामी लीग के 20 नेता भी शामिल हैं। सोमवार को एक्टर शान्तो खान और उनके पिता सलीम खान को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, उनका भी शव मिला है। सलीम खान अवामी लीग पार्टी से जुड़े हुए थे। इस बीच मंगलवार को नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया। इधर, बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना कुछ दिनों तक भारत में ही रह सकती हैं। उनका ब्रिटेन जाना टल गया है क्योंकि बांग्लादेश के प्रदर्शनों के चलते उनपर वहां कानूनी कार्रवाई हो सकती है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |