
घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती से मारपीट, पिस्तौल हवा में लहराकर दी जान से मारने की धमकी






घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती से मारपीट, पिस्तौल हवा में लहराकर दी जान से मारने की धमकी
चूरू। जिले के हमीरवास थाना के गांव भोजाण में घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती से हॉकी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट करने वाले एक युवक ने हवा में पिस्तौल लहराकर बुजुर्ग दंपती को डराने और बीच बचाव करने आए तीन जनों से मारपीट कर उनको घायल कर दिया गया। भोजाण निवासी महेन्द्र सिंह ने हमीरवास थाना में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि गांव के अंदर अपने खेत में काम करने गया हुआ था। तभी मेरा साला आर्य नगर भिवानी निवासी सतपाल जाट, दिनेश जाट, सुमित, राहुल, साहिल और दो अन्य लोग कार लेकर आए, जो हमारे घर में घुसकर मेरे बुजुर्ग पिता रामसिंह और मां बरजी देवी के साथ मारपीट करने लगे। सतपाल के पास एक पिस्तौल था, जिसको वह हवा में लहराकर मेरे माता पिता के डरा रहा था। इसी दौरान सुमित ने मेरे पिता के सिर पर हॉकी से हमला कर दिया, जिससे पिता के सिर में गंभीर चोट आई। मारपीट और झगड़े की आवाज सुनकर घर पड़ौसी शीलाराम जाट, राजेन्द्र और कृष्णा मेरे घर बीच बचाव करने आए। मारपीट करने आए लोगों ने लाठी और डंडों से उन तीनों पर भी हमला कर दिया, जिससे शीलाराम, राजेन्द्र और कृष्णा के भी चोट आई। सतपाल और सुमित ने राजेन्द्र को धमकी दी कि अगर तुम कहीं मिले तो तुझे जान से मार देंगे। सुमित और सतपाल दोनों रिश्तेदार हैं, जो काफी साल से मुझे परेशान कर रहे हैं। उक्त लोग मेरी जमीन हड़पना चाहते हैं। मारपीट में घायल लोगों को पहले राजगढ़ के गवर्नमेंट अस्पताल में भर्ती करवाया। मगर वहां घायलों की हालत गंभीर होने पर सभी को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।


