
बीकानेर: अब इस विभाग में जींस और टी-शर्ट में ऑफिस पहुंचे तो होगी कार्रवाई






बीकानेर: अब इस विभाग में जींस और टी-शर्ट में ऑफिस पहुंचे तो होगी कार्रवाई
बीकानेर। प्रदेश के परिवहन विभाग ने कार्मिकों के ड्रेस कोड को लेकर आदेश जारी किया है। अब कार्मिक जींस और टी-शर्ट में ऑफिस नहीं आ सकेंगे। पुरुष कार्मिकों को पैंट-शर्ट और महिलाओं को सूट और साड़ी में ऑफिस आना होगा। हाल ही में विभाग के मुख्य सचिव की ओर से प्रदेश के विभिन्न कार्यालयों में किए गए निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कार्मिकों के जींस और टी-शर्ट में आने पर नाराजगी व्यक्त की थी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा ने मंगलवार को इस आशय के आदेश जारी किए। उन्होंने लिखा कि विभाग के कार्मिकों को अब रोजाना गरिमापूर्ण पोशाक में ऑफिस आना होगा। ऐसा नहीं होने की स्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा। डॉ. अरोड़ा ने कार्मिकों को ऑफिस में अनुशासन और शिष्टाचार और नैतिकता की पालना सुनिश्चित करने की बात भी आदेश में लिखी है। आदेश प्रदेश के सभी परिवहन मुख्यालय, प्रादेशिक, जिला परिवहन एवं उप परिवहन कार्यालय से जुड़े कार्मिकों के लिए लागू होंगे। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में सभी कार्मिकों को पाबंद कर दिया है, कि वे बुधवार से ऑफिस में आदेश अनुसार ड्रेस कोड में आएंगे।


