
युवती ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, गंभीर हालत में बीकानेर रेफर





युवती ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, गंभीर हालत में बीकानेर रेफर
हनुमानगढ़। जिले के टाउन कस्बे में एक युवती ने खुद को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। युवती को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉक्टर राजीव पचार, एएसपी बनवारी मीणा ने मौके पर पहुंच मौका निरक्षण किया और हॉस्पिटल में पहुंच युवती के स्वास्थ्य की जानकारी ली। फिलहाल महिला पुलिस थाने में एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर देहशोषण करने का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार एक युवती ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर सुसाइड का प्रयास किया। मौके पर एसपी और एएसपी पहुंचे थे। महिला थानाप्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने बताया कि एक युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ काफी समय से अवैध सम्बंध बना रहा था, लेकिन अब शादी की बात से मुकर गया। युवक टाउन के निजी अस्पताल में कार्य करता है, जिससे बात करने युवती गई थी तो दोनों में शादी की बात को लेकर कहासुनी हो गई तो युवती ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। युवती को पहले जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालात को देखते हुए बीकानेर रेफर कर दिया है।


