कई किलोमीटर एरिया तक सुनाई दिया धमाका, पढ़ें पूरी खबर

कई किलोमीटर एरिया तक सुनाई दिया धमाका, पढ़ें पूरी खबर

कई किलोमीटर एरिया तक सुनाई दिया धमाका, पढ़ें पूरी खबर

अनूपगढ़। गांव 91 जीबी में तीजा देवी के खेत मे पाइपलाइन की खुदाई करते समय बुधवार को रॉकेट लॉन्चर बूस्टर मिला था। किसान की सूचना मिलने पर अनूपगढ़ पुलिस और बीएसएफ मौके पहुंची थी और रॉकेट लांचर बूस्टरों को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया था। आज कार्रवाई पूरी करने के बाद बीएसएफ के बम निरोधक दस्ते ने खेत में मिले रॉकेट लॉन्चर बूस्टर को बीएसएफ और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में चार्ज कर डिस्पोज कर दिया है। रॉकेट लॉन्चर बूस्टर को जब डिस्पोज किया गया तो इसका तेज धमाका लगभग ढाई किलोमीटर तक सुनाई दिया। सुरक्षा की दृष्टि से अनूपगढ़ पुलिस थाने के एएसआई ग्यारसी लाल और हेड कॉन्स्टेबल गुरमेल सिंह ने लगभग 1 किलोमीटर के एरिया को खाली करवाया था, ताकि कोई अनहोनी घटना घटित ना हो।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |