ट्रक में ऑयल की जगह मिली शराब, कंपनी ने 18 दिन बाद सदर थाने में करवाया मामला दर्ज
ट्रक में ऑयल की जगह मिली शराब, कंपनी ने 18 दिन बाद सदर थाने में करवाया मामला दर्ज
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के रीको स्थित एक राइस ब्रान ऑयल कंपनी के ट्रक से ऑयल की जगह शराब बरामद की गई। कंपनी ने श्रीगंगानगर से 1305 कार्टन राइस ब्रान ऑयल लोड करवाकर बिहार के लिए रवाना किया था। बिहार पुलिस ने ट्रक को पांच अक्टूबर को बिहार बॉर्डर पर रोककर तलाशी ली गई थी, जिसमें राइसब्रान ऑयल के 225 कार्टन मिले। बाकी कार्टन की जगह शराब भरी हुई थी। अब घटना के 13 दिन बाद ऑयल कंपनी के संचालकों ने श्रीगंगानगर के सदर थाने में ऑयल का ट्रांसपोर्टेशन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसमें आरोप लगाया कि संबंधित ट्रांसपोर्टेशन कंपनी ने ऑयल गायब कर उसकी जगह शराब भरवा दी। इससे उनकी कंपनी को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। श्रीगंगानगर सदर थाने में दी रिपोर्ट में कंपनी संचालकों ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी पर ऑयल का गबन करने के आरोप लगाए हैं। श्रीगंगानगर के रीको स्थित कंपनी पतंजलि फूड लिमिटेड के ट्रांसपोर्टेशन ऑफिसर सीकर निवासी गौतम दीक्षित ने रिपोर्ट में बताया कि कंपनी ने 29 सितम्बर को 941811 रुपए का राइसब्रान ऑयल अलग-अलग मात्रा की पैकिंग में बिहार के लिए रवाना किया था। यह ऑयल बिहार के हाजीपुर में पोखरा मोहल्ला में कुमार एंटरप्राइजेज में अनलोड होना था। ऑयल अबोहर की अमन ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक अमन शर्मा के जरिए भेजा गया था। ट्रक को श्रीगंगानगर से ट्रांसपोर्ट कंपनी के ड्राइवर अबोहर के कैलाशनगर निवासी रामकुमार पुत्र भजनलाल और खलासी खेरपुर सीतोरोड निवासी संदीप कुमार पुत्र रामसिंह लेकर निकले थे।