[t4b-ticker]

बुआ के घर आई युवती ने पेस्टिसाइड पीकर दे दी जान, पुलिस जुटी मामले की जांच में

बुआ के घर आई युवती ने पेस्टिसाइड पीकर दे दी जान, पुलिस जुटी मामले की जांच में

श्रीगंगानगर। जिले के सादुलशहर इलाके में बुआ के घर आई युवती ने शनिवार को पेस्टिसाइड पीकर जान दे दी। घटना के समय परिवार के लोग घर पर ही थे। इसी दौरान किसी समय युवती ने घर के एक कमरे में रखा पेस्टिसाइड पी लिया। कुछ देर तक युवती नजर नहीं आई और उसे ढूंढा तो वह घर के एक कमरे में मृत मिली। युवती के पिता की ओर से इस संबंध में सादुलशहर थाने में रिपोर्ट दी।  युवती हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वह पिछले दिनों सादुलशहर क्षेत्र बुआ के घर रहने आई थी। इसी दौरान शनिवार को उसने घर में रखा पेस्टिसाइड पी लिया। घटना के समय परिवार के लोग घर पर ही थे। जब उन्हें कुछ समय तक युवती नजर नहीं आई तो उन्होंने उसे तलाशा। वह घर के ही एक कमरे में मृत मिली।युवती के पिता ने पुलिस को रिपेार्ट दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। जांच एसआई राकेश सांखला को दी गई है।

Join Whatsapp