फार्म हाउस के खेत में मिली मानव खोपड़ी, एफएसएल और एमओबी टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य

फार्म हाउस के खेत में मिली मानव खोपड़ी, एफएसएल और एमओबी टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य

फार्म हाउस के खेत में मिली मानव खोपड़ी, एफएसएल और एमओबी टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य

चूरू। तारानगर थाना क्षेत्र के गांव करणपुरा रोड पर मंगलवार शाम मुर्गी फार्म हाउस के पास स्थित खेत में एक मानव खोपड़ी मिली। सूचना मिलने पर राजगढ़ एएसपी अशोक कुमार बुटोलिया, डीएसपी जयप्रकाश बेनीवाल और तारानगर थानाधिकारी नवनीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पुलिस ने महीनों पुरानी मानव खोपड़ी को तारानगर अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर एफएसएल और एमओबी टीम को भी मौके पर बुलाया, जहां एफएसएल टीम के इंचार्ज किशन कुमार गुगलवा ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। इस मामले में राजगढ़ एएसपी अशोक कुमार बुटोलिया ने बताया कि तारानगर थाना क्षेत्र से करीब दो किलोमीटर दूर करणपुरा रोड पर मानव कंकाल की खोपड़ी मिली है। जो क्षत -विक्षत हालत में है। मानव खोपड़ी को तारानगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की स्थिति साफ होगी। पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |