Gold Silver

सिलेंडर धमाके में उजड़ गई दुनिया, खाना बनाने के लिए लाते समय कार में फटे सिलेंडर से बिखरा परिवार

सिलेंडर धमाके में उजड़ गई दुनिया, खाना बनाने के लिए लाते समय कार में फटे सिलेंडर से बिखरा परिवार
श्रीगंगानगर। शहर में वास्तुदेव नगर में रहने वाले संकेत बंसल के परिवार को सोमवार को उन पर टूटने वाले दुखों का बिल्कुल अनुमान नहीं था। परिवार के लोग अब उस पल को कोस रहे हैं जब उन्होंने संकेत को सिलेंडर लाने के लिए भेजा। घर में गैस सिलेंडर नहीं था। जल्दी जरूरत थी, इसी को देखते हुए संकेत कार में सिलेंडर लेने के लिए निकला और बस कुछ मिनट बाद हुए हादसे ने सब कुछ तहस-नहस कर के रख दिया। गैस सिलेंडर लेने गया संकेत अब कभी लौटकर नहीं आएगा। अपने घर से दो गली दूर ही उसकी कार में ब्लास्ट हुआ और उसकी मौत हो गई। संकेत के पड़ोसियों ने बताया कि संकेत करीब छह माह पहले ही वास्तुदेव नगर में रहने के लिए परिवार सहित आए थे। परिवार में माता-पिता, पत्नी तथा एक साल का बेटा है। पत्नी और माता-पिता बेसुध स्थिति में हैं। कुछ मिनट के लिए होश आता है तो उस पल को कोसते हैं जब उन्होंने उसे सिलेंडर लाने भेजा था, फिर वापस से बेसुध हो जाते हैं। एक साल के बेटे को तो पता भी नहीं है कि अब उसके पिता का साया उस पर नहीं है।

Join Whatsapp 26