तीन दिन से भूखी प्यासी महिला भटक रही थी रोही में - Khulasa Online तीन दिन से भूखी प्यासी महिला भटक रही थी रोही में - Khulasa Online

तीन दिन से भूखी प्यासी महिला भटक रही थी रोही में

लूणकरणसर लोकेश बोहरा। एक मंदबुद्धि महिला लूणकरणसर कस्बे के कालवास व नाथवाणा गांव की रोही में तीन दिन से भूखी प्यासी घूम रही थी। पता नहीं चल रहा है कि वह घर से कैसे निकाल कर यहां पहुंची क्योंकि उसकी दिमागी हालत सही नहीं होने के कारण वहां से गुजरने वाले सुखराम गोदारा व ख्यालीराम महिया ने सूचना कर टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह लखाऊ को बताया की एक मंदबुद्धि औरत घूम रही है। फिर मौके पर महिपाल सिंह,राजू कायल, राकेश मूंड, मनोज पूरी, हनुमान सिहाग, महेंद्र सारस्वत की मदद से आश्रम भिजवाया शेखावाटी पाइप फैक्ट्री कालवास मलिक ने भोजन करवाया। बाद में कल्याण अनाथ आश्रम सूरतगढ़ भिजवाया।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26