Gold Silver

बी.ए परीक्षा में हिंदी साहित्य का पेपर हुआ लीक! परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पेपर

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। वर्धमान महावीर कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के बीए द्वितीय वर्ष का हिंदी साहित्य का पेपर मंगलवार दोपहर परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये परीक्षा दोपहर 3.30 से शाम 5 बजे तक हुई। परीक्षा शुरू होने से पहले ही हिंदी का पेपर सोशल मीडिया पर वॉट्सऐप ग्रुप में घूमने लगा। कई परीक्षार्थी इसके लिए कयास लगाते रहे। वहीं, वर्धमान महावीर कोटा यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रण प्रोफेसर बी. अरुण कुमार कहना है कि कहीं से भी पेपर लीक की सूचना नहीं आई है। फिर भी अगर सोशल मीडिया पर पेपर पहले से उपलब्ध हुआ है तो मामले की जांच कराएंगे। दरअसल, वर्धमान महावीर कोटा ओपन विश्वविद्यालय की जून में परीक्षा प्रस्तावित थी। यूनिवर्सिटी तब परीक्षा नहीं करवा पाई। दिसंबर माह में जून सेमेस्टर के पेपर करवाए जा रहे हैं। मंगलवार दोपहर 3:30 बजे बीए द्वितीय वर्ष में हिंदी साहित्य का इतिहास का पेपर हुआ। लेकिन परीक्षा से कुछ देर पहले ही हिंदी का पेपर सोशल मीडिया पर आ गया। ओपन यूनिवर्सिटी (कोटा) के जोधपुर सेंटर के अधिकारियों ने भी पेपर लीक की पुष्टि नहीं की।

Join Whatsapp 26