बिस्सा की स्मृति में हिमालयन ट्रेकिंग कार्यक्रम

बिस्सा की स्मृति में हिमालयन ट्रेकिंग कार्यक्रम

बीकानेर। नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन, बीकानेर और हिमालय परिवार के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान प्रदेश से एक दल अप्रेल के अंतिम सप्ताह में पर्वतारोही डा. सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में गढ़वाल हिमालय में पदयात्रा हेतु रवाना होगा । लक्ष्मी रेजीडेंसी में सम्पन्न बैठक में हिमालय परिवार के प्रांतीय अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्वतारोही मगन बिस्सा के पर्वतारोहण में दिये गये योगदान के स्मरण हेतु यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा । इस कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के महिला व पुरूष जहां गढ़वाल क्षेत्र में दर्शनीय स्थलों का भ्रमण होगा वहीं गौमुख में दल के सदस्यों द्वारा श्रृद्धांजलि दी जाएगी । उपस्थितों में से अनेक ने इस यात्रा हेतु आरक्षण प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी । फाउन्डेशन सचिव आर के शर्मा ने बताया दल के सदस्य यमुनोत्री व गंगोत्री के अलावा भोजवासा होते हुए गंगा के उद्गम स्थल गौमुख तक पदयात्रा करेगें । बैठक में एडवेंचर पार्क व एडवेंचर एकेडमी के लिये जिला प्रशासन व राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजकर सघन प्रयास किये जाएगें। बैठक में नरेश अग्रवाल, अभय पारीक,गोविन्द शर्मा,सुगन सिंह,नवीन जांगीड़,संजय गुप्ता,अर्चना थानवी,रजनी कालरा,सुशीला अग्रवाल,इंदु गुप्ता,डा. सुधा शर्मा,निशा पुरोहित व ओजस्वी बिस्सा अनेक साहसी व हिमालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |