
हिजाब की आग जयपुर पहुंची, थर्ड ईयर की छात्रा हिजाब पहनकर आने से मचा हंगामा






जयपुर. कर्नाटक के कॉलेज कैंपस से उठा हिजाब का मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर भी पहुंच गई है। शुक्रवार को जयपुर के एक निजी कॉलेज में इस मामले पर हंगामा हो गया है।
चाकसू में स्थित एक निजी कॉलेज में एक छात्रा को हिजाब पहनकर कॉलेज आने से रोका गया। इसके बाद यहां हंगामा शुरू हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। फि लहाल यहां मामला शांत हो गया है पर स्टूडेंट्स के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी यहां छात्राओं के हिजाब पहनकर आने पर रोक.टोक हुई थी। मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन सतर्क हो गया है। इधर कैंपस में पुलिस का जाब्ता मौजूद है।
कॉलेज में यूनिफ ॉर्म पहनकर आते थे स्टूडेंट्स
बताया जा रहा है कि कॉलेज में यूनिफ ॉर्म कोड पिछले 8 साल से लागू है। यहां छात्र-छात्राएं यूनिफ ॉर्म पहनकर ही कॉलेज आते हैं। बताया जा रहा है कि जिस युवती ने हिजाब पहना था वो भी इससे पहले यूनिफॉर्म में कॉलेज आया करती थी। बताया जा रहा है कि विवाद कॉलेज में बीए थर्ड ईयर की छात्रा के हिजाब पहनकर आने से शुरू हुआ। पहले रोक-टोक हुई फि र मामले ने हंगामें का रूप ले लिया।


