Gold Silver

कैमिस्ट से लूट के बाद हाइवे जाम बाइक सवारों ने रुपए से भरा बैग छीना

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान में बुधवार देर रात तीन बाइक सवार बदमाशों ने कैमिस्ट से मारपीट और लूट की। बदमाशों ने कैमिस्ट को लाठियों और थाप-मुक्कों से पीटा। कैमिस्ट ने जब अपने हाथ में लिया बैग बदमाशों को नहीं दिया तो उन्होंने नीचे गिरा दिया। बैग हाथ में आते ही बदमाश फरार हो गए। घायल कैमिस्ट कुछ दूर तक बाइक के पीछे भागा लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए। बैग में करीब चालीस हजार रुपए थे।
दुकान बंद कर लौट रहा था घर
कैमिस्ट गांव लालगढ़ जाटान के पंकज मेडिकल स्टोर के संचालक अंकित धींगड़ा ने बताया कि वह बुधवार रात दस बजे दुकान बंद करने के बाद पैदल घर लौट रहा था।
गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
गांव में मंगलवार शाम को लापता हुई एक नौ साल की बच्ची का शव बुधवार दोपहर ही गांव की श्मशान भूमि में मिला था। इसके बाद देर रात सडक़ किनारे घर लौट रहे कैमिस्ट से मारपीट की घटना से लोग गुस्सा गए। उनका कहना था कि जिले में पुलिस प्रशासन जैसी कोई चीज नहीं है। नाराज लोगों ने श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ हाईवे जाम कर दिया। इससे देर रात तक वाहन चालक इस रास्ते पर परेशान होते रहे। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने देर रात आश्वासन के बाद जाम खुलवाया। ग्रामीणों का कहना था कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। घटना के दौरान किसी युवक ने बदमाशों के मारपीट करते समय का वीडियो भी बना लिया। इससे बदमाशों की कुछ जानकारी मिलने की संभावना है।

Join Whatsapp 26