राजस्थान में 4 महीने बाद कोरोना के सबसे ज्यादा केस:एक साथ 39 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस बढ़कर 245 हुए

राजस्थान में 4 महीने बाद कोरोना के सबसे ज्यादा केस:एक साथ 39 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस बढ़कर 245 हुए

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटे में आज 39 नए मरीज मिले है, जो 5 अगस्त बाद मिले केसों में सबसे ज्यादा है। सबसे ज्यादा केस आज जयपुर में मिले है। जयपुर के अलावा आज उदयपुर, प्रतापगढ़, सीकर, अजमेर समेत कुल 11 जिलों में मरीज मिले है। वहीं 12 मरीज इस बीमारी से आज रिकवर हुए है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 245 हो गई।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखे तो 5 अगस्त को राजस्थान में 40 केस एक दिन में आए थे, उसके बाद इतने केस कभी नहीं आए। इससे पहले इसी महीने 9 दिसंबर को 38 केस आए थे, लेकिन आज आए केस पिछले 4 महीने में सबसे ज्यादा है। जयपुर के अलावा आज अजमेर, अलवर में 3-3, बीकानेर में 4, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, सीकर और उदयपुर में 2-2, जबकि बाड़मेर, जैसलमेर एक-एक केस मिला है।
प्रदेश में आज कुल 12 मरीज रिकवर हुए है, जिससे एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 245 हो गई। सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज जयपुर में 96 है। इसके अलावा अजमेर में 24, बीकानेर 22, उदयपुर में 15, जोधपुर में 13 और हनुमानगढ़, भीलवाड़ा में 10-10 एक्टिव केस है। प्रदेश में बढ़ते केसों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को रिव्यू बैठक बुलाई है, जिसमें संभावना जताई जा रही है कि कोविड प्रोटोकॉल नियमों पर कोई निर्णय किया जा सकता है।
राजस्थान में अब तक कुल 9 लाख 55,331 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है, जबकि 9 लाख 46,125 मरीज रिकवर हो चुके है। वहीं 8961 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |