Gold Silver

स्कूल क्रमोन्नति से मिलेगी उच्च शिक्षा: बेनीवाल

लुणकनसर से संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ लुणकनसर ।   भोजेरा में नवक्रमोन्नत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का मंगलवार को पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने पट्टिका अनावरण कर लोकार्पण किया इस अवसर पर पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि इस विद्यालय के क्रमोन्नत होने से विद्यार्थियों को अपने गांव में उच्च प्राथमिक स्तर तक की शिक्षा मिलेगी शाला क्रमोन्नति से विशेष रूप से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों व अभिभावकों से जागरूकता दिखाने का आह्वान किया ।

बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान मे गहलोत सरकार शिक्षा जाग्रति के लिए गांवो मे इग्लिश मिडियम की स्कूले खोल रही है ताकि दूर दराज गांवो की बच्चियो को उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे दिक्कत न हो उन्होने कहा कि गांव गरीब ओर मजदूर की भलाई के लिए कांग्रेस पार्टी ने हमेशा प्रयत्न किया है ।

कार्यक्रम में पूर्व सरपंच कन्हैयालाल सारस्वत पंचायत समिति सदस्य धर्मचन्द चौधरी व सामाजिक कार्यकर्ता कपिल गौड़ ने पूर्व मंत्री बेनीवाल द्वारा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला ।

उद्घाटन कार्यक्रम मे हेमेरां सरपंच प्रतिनिधि गणपतराम चौधरी रूणिया बड़ा के सरपंच सुखराम गोदारा राजेंरा सरपंच प्रतिनिधि चौरूलाल गोदारा शेरेरा सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल गोदारा पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेन्द गोदारा पूर्व सरपंच जीवराज पुगलिया पूर्व ब्लॉक़ कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुनराम कूकणा सोहन डेलू सहित शाला स्टाफ, छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे । कार्यक्रम के आयोजक पंचायत समिति सदस्य नारायणराम गोदारा ने सभी आगंतुकों का आभार जताया ।

Join Whatsapp 26