
बीकानेर: घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट, विद्युत उपकरण जले






बीकानेर: घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट, विद्युत उपकरण जले
बीकानेर। विद्युत निगम की उदासीनता के चलते हदां तहसील क्षेत्र में ना तो नियमित बिजली मिल रही है और ना ही पूरा वोल्टेज। गांव के वार्ड पांच में मंगलवार रात को गुल हुई बिजली आपूर्ति बुधवार शाम तक सुचारू नहीं हो पाई। यहां कभी बल्ब नही जलते हैं, तो कभी तेज वोल्टेज से उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरण जल जाते है। विभाग की इस लचर कार्यशैली से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान है। वार्ड पांच में दो दिन से कई घरों में अंधेरा है, जिससे गृहणियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की परीक्षा नजदीक आ रही है। बिजली गुल होने की समस्या बढती जा रही है। गौरतलब है की वार्ड पांच सुथारों के मोहल्ले में कुछ घरों में बिजली आपूर्ति गुल रही और हाई वोल्टेज से घरों के विद्युत उपकरण जल गए। गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत व्यवस्था को जल्द ही सुचारू नहीं करने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।


