हाईटेंशन ने लोगों में डाली टेंशन,ग्वाले ने भाग कर बचाई जान,देखे विडियो





बीकानेर। जिले में दो अलग अलग जगह हाईटेंशन लाईन के गिरने से हड़कंप मच गया। लूणकरणसर के महाजन व नापासर स्थित सींथल गांव में हाईटेंशन लाईन ने लोगों को टेंशन दे दी। हांलाकि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है। लेकिन एक झोपड़े में आग लग गयी। वहीं एक भेड़ व एक बछड़ा झुलस गया है। मिली जानकारी के अनुसार महाजन में भी 11 केवी की हाईटेंशन का तार अचानक टूट गया। जिसकी चपेट में एक भेड़ आकर झुलस गई। वहीं ग्वालें ने तत्परता दिखाते हुए अपनी जान बचाई। सींथल में हुए घटनाक्रम पर रोष जताया कि बार बार लिखित शिकायत करने के बाद भी जोविविनिलि के अधिकारियों के कानों तक जूं नहीं रेंग रही है। दोनों ही जगह लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाया।
https://youtu.be/etnoyQ0XH6I


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |