बीकानेर: तेज रफ़्तार ट्रक ने टैम्पो को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

बीकानेर: तेज रफ़्तार ट्रक ने टैम्पो को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

बीकानेर: तेज रफ़्तार ट्रक ने टैम्पो को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

खुलासा न्यूज़। महाजन से करीब 13 किमी दूर राजमार्ग संख्या 62 पर अरजनसर की तरफ गुरुवार शाम को एक टैम्पो व ट्रक की आमने सामने हुई टक्कर में तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल ले जाते समय लूणकरनसर के पास एक घायल ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार रामबाग निवासी बलराम नायक व उसका भाई भीमराज नायक टैम्पो लेकर अरजनसर की तरफ जा रहे थे। उनके साथ टैम्पो में घेसूरा निवासी महावीर भी सवार था। अरजनसर से करीब तीन किमी पहले टैम्पो को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे टैम्पो में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भाग लेकर सूरतगढ़ की तरफ जा रही बस में सवार लोगों ने तीनों घायलों की सुध ली व टैम्पो से बाहर निकाला। तीनों को महाजन अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि घटना स्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन सुचारू करवाया गया। महाजन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया। महाजन 108 एंबुलेंस के चालक रोहिताश व ईएमटी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि बीकानेर ले जाते समय लूणकरणसर के पास गंभीर रूप से घायल बलराम नायक ने दम तोड़ दिया। जिसका शव लूणकरणसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही महाजन, रामबाग व घेसूरा के ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |