हाईस्पीड ट्रेलर ने युवकों को रौंदा: युवक की मौके पर ही मौत

हाईस्पीड ट्रेलर ने युवकों को रौंदा: युवक की मौके पर ही मौत

श्रीगंगानगर। इलाके में सोमवार देर रात एक हाईस्पीड ट्रेलर ने दो चिनाई मिस्त्रियों को कुचल डाला। हादसा इतना भीषण था कि दोनों के सिर फट गए। जिस ट्रक से हादसा हुआ उसका चालक उसे दूर तक भगा ले गया, लेकिन उसे पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल चालकों ने पीछाकर कुछ दूरी पर पकड़ लिया।
चिनाई मिस्त्री का काम कर लौट रहे थे
दोनों युवक चिनाई मिस्त्री का काम कर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार मलकीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह और नौ केएनडी ‘बी का राजू सिंह पुत्र गुरदेव सिंह सोमवार को गांव एक पीएसडी ‘बीÓ में चिनाई मिस्त्री का काम करने के लिए गए थे। वे देर रात मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव पांच पीएसडी के बस स्टैंड के निकट 297 आरडी पर रावला की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे मलकीतसिंह और राजू की मौके पर ही मौत हो गई।
पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल चालक ने संभाला
हादसा होने के बाद पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल चालक दर्पण सिंह पुत्र बलवीर सिंह ने उन्हें संभाला। दोनों के सिर में गंभीर चोट थी तथा काफी खूब बह चुका था। इस पर पुलिस कंट्रोल रूम तथा मृतक की पहचान कर उसके भाई हाकमसिंह को इसकी सूचना दी गई। रावला पुलिस ने दोनों के शव रावला हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए।
पीछा कर आरोपी ट्रेलर चालक को पकड़ा
हादसे के बाद आसपास के लोगों को ट्रेलर चालक के जाने की दिशा की जानकारी मिलने पर उन्होंने पीछा किया और घड़साना के पास उसे पकड़ लिया। ट्रेलर को रावला थाना लाया गया है।
दो वर्ष पहले हुई थी मलकीत की शादी
हादसे में मारे गए मलकीत सिंह की शादी दो वर्ष पहले ही हुई थी। वहीं राजू के दो संतानें हैं। दोनों श्रमिक परिवार से हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद से दोनों परिवारों में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |