बीकानेर: तेज रफ्तार स्विफ्ट ने बाइक को मारी टक्कर, दो सगे भाई घायल

बीकानेर: तेज रफ्तार स्विफ्ट ने बाइक को मारी टक्कर, दो सगे भाई घायल

बीकानेर: तेज रफ्तार स्विफ्ट ने बाइक को मारी टक्कर, दो सगे भाई घायल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूणकरणसर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। लूणकरणसर से छतरगढ़ रोड पर भादवा फांटे के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर खड़े दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

वार्ड 6 खियेरा निवासी रमेश पुत्र तिलोकराम रेगर ने स्विफ्ट कार चालक सुभाष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी के अनुसार, उसके दोनों बेटे सड़क किनारे बाइक लेकर खड़े थे। तभी तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसका बेटा पवन उछलकर सड़क किनारे जा गिरा, जबकि दूसरा बेटा विशाल बाइक सहित नीचे गिर पड़ा। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और विशाल का दायां पैर दो जगह से टूट गया।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। फिलहाल पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |