
नेशनल हाईवे पर गाय से टकराई तेज रफ्तार कार, गाड़ी के उड़े परखच्चे, चालक फरार, देखे खबर






नेशनल हाईवे पर गाय से टकराई तेज रफ्तार कार, गाड़ी के उड़े परखच्चे, चालक फरार, देखे खबर
खुलासा न्यूज़। हाइवे पर गांव बेनीसर व हेमासर के बीच तेज गति स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी एक गाय से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाय की मौके पर ही मौत हो गई व गाड़ी सवार दो तीन युवक मौके से फरार हो गए है। कार बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही थी। कार चूरू नबंर की है और पुलिस को सूचना दे दी गई है। हाइवे पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई है और गाय को साइड में कर गाड़ी को थाने पहुंचाया जाएगा।


