बीकानेर: तेज रफ़्तार कार ट्रांसफार्मर से टकराई, बिजली के तारो में उलझी गाड़ी, टला बड़ा हादसा

बीकानेर: तेज रफ़्तार कार ट्रांसफार्मर से टकराई, बिजली के तारो में उलझी गाड़ी, टला बड़ा हादसा

बीकानेर: तेज रफ़्तार कार ट्रांसफार्मर से टकराई, बिजली के तारो में उलझी गाड़ी, टला बड़ा हादसा

खुलासा न्यूज़। मंगलवार रात करीब 9:30 बजे एक और गंभीर हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गोलाई के भीतर बने बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रांसफार्मर चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार व्यक्ति को मामूली चोटें ही आईं, जबकि उस समय बिजली चालू थी। घटना के तुरंत बाद मोहल्ले के लोगों ने मौके पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के समय से ही स्पीड ब्रेकर की मांग की जा रही थी। विभाग, ठेकेदार और स्थानीय अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अशोक पारीक, दीपक पारीक, भागीरथ पारीक, घनश्याम तिवाड़ी, गोपाल जोशी, अनुराधा पारीक, श्याम सुंदर पारीक और बजरंग लाल पारीक सहित कई मोहल्लेवासी विरोध में शामिल हुए। नापासर थाने के हेड कांस्टेबल किशन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल बिजली कटवाई और बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुलवाया। बिजली घर से लाइनमैन मौके पर पहुंचे और विद्युत आपूर्ति बहाल करने के कार्य में जुट गए। क्षेत्र के लोगों ने तुरंत स्पीडब्रेकर नहीं बनने की स्थिति में फिर से आंदोलन की चेतावनी दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |