प्राइवेट बस से टकराई हाईस्पीड कार, एक की मौत,अल सुबह हुआ हादसा

प्राइवेट बस से टकराई हाईस्पीड कार, एक की मौत,अल सुबह हुआ हादसा

 

श्रीगंगानगर। जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में गांव पतरोड़ा के पास बुधवार अल सुबह एक प्राइवेट बस की कार से भिड़ंत हो गई। सुबह का समय होने से दोनों वाहन बेहद तेज स्पीड में थे। आमने सामने की टक्कर में कार के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बस की किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं पहुंची। हादसे के बाद वहां जाम लग गया।
हनुमानगढ़ से सप्लाई देने निकला था युवक
हनुमानगढ़ निवासी युवक विक्रम नागपाल (40) मंगलवार सुबह हनुमानगढ़ से घी के पैकेट और कुछ सामान लेकर कार में खाजूवाला की तरफ निकला था। एसएचओ फूलचंद शर्मा ने बताया कि युवक की कार में मिले घी के पैकेटों से अनुमान है कि वह घी की सप्लाई देने के लिए निकला था। गांव पतरोड़ा के पास सामने से आ रही एक प्राइवेट बस से उसकी आमने सामने की भिड़ंत हो गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
आसपास काम कर रहे लोगों ने संभाला
हादसा अल सुबह करीब तीन बजे होने से आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंच कर कार चालक को संभाला। जबर्दस्त टक्कर से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना अनूपगढ़ पुलिस को दी। वहीं हादसे के ठीक बाद बस ड्राइवर भाग गया और सवारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
पुलिस ने जुटाई चालक के बारे में जानकारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से कार चालक के बारे में जानकारी जुटाई। कार चालक के हनुमानगढ़ का निवासी होने की पुष्टि होने पर इस बारे में संबंधित थाने को सूचना दी गई। हनुमानगढ़ में मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई। प्राइवेट बस बाड़मेर से श्रीगंगानगर आ रही थी। पुलिस ने बस की सवारियों को पीछे आ रही अन्य बस से रवाना किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |