Gold Silver

आरोपी युवक व नाबालिग लडक़ी को एक साथ होटल में रखने के मामले पर पुलिसकर्मियों को हाईकोर्ट सख्त, एसपी को रिकॉर्ड के साथ उपस्थित होने के निर्देश

आरोपी युवक व नाबालिग लडक़ी को एक साथ होटल में रखने के मामले पर पुलिसकर्मियों को हाईकोर्ट सख्त, एसपी को रिकॉर्ड के साथ उपस्थित होने के निर्देश
बीकानेर। जोधपुर हाईकोर्ट ने नाबालिग लडक़ी और उसे भगाने के आरोपी युवक को बरामद कर होटल में एक साथ रखने और डराने-धमकाने के मामले में पुलिसकर्मियों पर सख्ती बरतते हुए एसपी से जवाब मांगा है। मामले में आगामी तारीख पेशी चार अप्रैल रखी गई है। एसपी को हलफनामे और मामले की पूरे रिकॉर्ड के साथ स्वयं उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
पिछले साल देशनोक पुलिस थाने में 16 साल की नाबालिग लडक़ी को भगा ले जाने का मामला दर्ज हुआ था। देशनोक पुलिस थाने के कांस्टेबल गोपालराम, सचिन और सुमन स्वामी ने दोनों को अयोध्या से बरामद किया। आरोप है कि पुलिसकर्मी दोनों को लेकर 9 अक्टूबर, 24 को नोखा पहुंचे और वहां एक होटल में रुके। युवक-युवती को एक साथ एक ही कमरे में रखा। युवती को डरा-धमकाकर युवक के पक्ष में बयान देने पर दबाव डाला। अगले दिन दोनों को देशनोक ले जाया गया। बाद में परिजनों की रिपोर्ट पर 27 नवंबर, 24 को देशनोक थाना एसएचओ, युवक सुनील पूनिया व तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। परिजनों ने इस मामले में जोधपुर हाईकोर्ट में रिट दायर की थी। हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस मामले में एसपी कावेन्द्रसिंह सागर से जवाब मांगा है और हैरानी भी जताई है कि एक ही मामले की दो अलग-अलग एफआईआर कैसे दर्ज की गई।

Join Whatsapp 26