
कॉपीराइट के मामले में जिला अदालत के फैसले पर हाईकोर्ट की रोक, रिकॉर्ड तलब किया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। टीएन ज्वेलर्स और टीएम ज्वेलर्स के बीच चल रहे कॉपीराइट विवाद को लेकर एक खबर सामने आई है। इस विवादित मामले में जिला न्यायालय द्वारा दिए गये फैसले पर जोधपुर हाईकोर्ट ने स्टे देते हुए रिकॉर्ड तलब किया है। दरअसल, टीएम ज्वेलर्स के मोहनलाल तावनिया ने हाईकोर्ट में रिट लगाई थी। जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार करते हुए जिला न्यायालय के फैसले पर रोक लगाई है। इस संबंध में हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई छ: दिसंबर तय की है। छ: दिसंबर तक नोटिस का जवाब देना होगा एवं जिला न्यायालय द्वारा मामले का संपूर्ण रिकॉर्ड भी पेश करना होगा। जिसके बाद ही हाईकोर्ट में आगामी सुनवाई होगी।


