
एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट बंद






एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट बंद
भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सभी बॉर्डर इलाकों में भी हाई अलर्ट है। बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। जयपुर में भी 4 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। वहीं, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर में जिला कलेक्टर के आदेश पर आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। बीकानेर में सरकारी कर्मचारियों की छुटि्टयां कैंसिल कर उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है। इससे पहले मंगलवार देर रात करीब 2 बजे जैसलमेर-बाड़मेर के कई इलाकों में फाइटर जेट्स की आवाजें सुनाई दीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले लगा कि भारत कोई एक्सरसाइज कर रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि भारत ने एयर स्ट्राइक की है।


