
बीकानेर में इस जगह खुलेगा हाईटेक आईटी सेंटर, विद्यार्थियों को मिलेगा यह फायदा






बीकानेर में इस जगह खुलेगा हाईटेक आईटी सेंटर, विद्यार्थियों को मिलेगा यह फायदा
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) खुल रहा है। यह प्रदेश के सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पहला सेंटर होगा। जहां आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और कम्प्यूटर की आधुनिक तकनीकों से जुड़े 100 से ज्यादा एडवांस कोर्स करवाए जाएंगे। जिससे विद्यार्थियों के रोजगार की राह सुगम हो सकेगी। यहां कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा अन्य भी कम्प्यूटर सम्बंधित कोर्स कर सकेंगे। इसको लेकर संस्थान के साथ इसका एमओयू हुआ था। इसके बाद कॉलेज की ओर से यहां पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया। जिसकी देखरेख में इस सेंटर का संचालन होगा। इसमें विद्यार्थियों को कई तरह के कंप्यूटर कोर्स करने का अवसर मिल सकेगा। इस सेंटर में विद्यार्थी नियमित कक्षाओं के साथ-साथ अन्य कोई डिप्लोमा कोर्स भी कर सकेंगे। जिससे विद्यार्थियों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकेंगे। सेंटर में कॉलेज व अन्य संस्थानों के लेक्चरर भी यहां आकर अपना रिचर्स पूरा कर सकेंगे। यहां कॉलेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि यहां 140 से अधिक कंप्यूटर स्थापित किए जाएंगे। यहां विद्यार्थी कम्यूटर से जुड़े 100 से अधिक कोर्स कर सकेंगे। साथ ही इसके शुरू होने से यहां पर ऑनलाइन परीक्षाओं के सेंटर भी आ सकेंगे। जिससे यहां के विद्यार्थियों को कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कई प्रतियोगी परीक्षाओं में कम्प्यूटर कोर्स अनिवार्य कर दिए गए हैं। विद्यार्थी यहां अपनी डिग्री के साथ-साथ कम्प्यूटर कोर्स भी कर सकेगा। जिससे स्नातक की पढाई पूरी होने के साथ ही कोर्स भी पूरा हो जाएगा।


