Gold Silver

वीरांगनाओं से बदसलूकी नहीं होनी चाहिए:वीरांगना के देवर को नौकरी देने की मांग में गलत क्या?,केजरीवाल

जयपुर। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीरांगनाओं के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा। कहा- मुझे बड़ा दुख है कि शहीदों की वीरांगनाओं से बदसलूकी की गई, यह नहीं होना चाहिए था। शहीदों के परिजनों को हम दिल्ली में एक करोड़ रुपए देते हैं। देवर की नौकरी की मांग पर कहा कि वीरांगना के पति ने देश के लिए शहादत दे दी, अब शहीद के परिवार से किसी को तो नौकरी देनी ही है तो इसमें गलत क्या है?
केजरीवाल सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। केजरीवाल ने कहा- आज से हम शुरुआत कर रहे हैं, आप से अब लगातार मुलाकात होती रहेगी। आम आदमी पार्टी (आप) सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसी वजह से कांग्रेस-बीजेपी डरी हुई है।
आज आप जयपुर में तिरंगा यात्रा निकालेगी। इसमें शामिल होने के लिए केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जयपुर पहुंच गए हैं।
तिरंगा यात्रा जयपुर के सांगानेरी गेट से शुरू होगी। जो बापू बाजार, न्यू गेट को पार करते हुए नेहरू बाजार होकर अजमेरी गेट पहुंचेगी। इस दौरान अजमेरी गेट पर जनसभा का आयोजन भी किया गया है। इसमें आम आदमी पार्टी के नेता राजस्थान चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
आप से राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा- राजस्थान को नंबर वन बनाने के लिए तिरंगा यात्रा एक अभियान है। इस अभियान के माध्यम से हम देश के हर कोने में एक सकारात्मक राजनीति की शुरुआत करना चाहते हैं। देश को हम अरविंद केजरीवाल की राजनीति से जोडऩा चाहते हैं। हम राजस्थान में अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाने की राजनीति की शुरुआत करना चाहते हैं। इसलिए राजस्थान में आप इस बार पुरजोर तरीके से विधानसभा कि 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
आप के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी आपस में मिले हुए हैं। जहां भी आम आदमी पार्टी से इन्हें खतरा नजर आता है, दोनों एक हो जाते हैं। राजस्थान में भी यही मिलीभगत का खेल चल रहा है। हमने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय का घेराव करना चाहा तो यहां की कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए रुकवा दिया। इनकी यह मिलीभगत का खेल ज्यादा चलने वाला नहीं है। जनता समझ चुकी है।

Join Whatsapp 26