भारत-पाक सीमा पर मिली 13 करोड़ की हेरोइन, सुरक्षाबलों और पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

भारत-पाक सीमा पर मिली 13 करोड़ की हेरोइन, सुरक्षाबलों और पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

खुलासा न्यूज नेटवर्क। पाकिस्तान की ओर से भारत में हेरोइन तस्करी की नापाक कोशिश की जा रही है। अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर में पुलिस और सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 13 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अनूपगढ़ पुलिस के डीएसपी अमरजीत चावला के अनुसार रायसिंहनगर सीआईडी के प्रभारी एएसआई बलविंदर सिंह को सूचना मिली कि आज सीमावर्ती क्षेत्र में हेरोइन की तस्करी हो सकती है। सीआईडी की सूचना पर बीएसएफ, पुलिस और सीआईडी की ओर से दोपहर 2 बजे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान शाम करीब साढे 4 बजे बॉर्डर पर बसे गांव 33 एपीडी के एक खेत में तीन पैकेट हीरोइन के बरामद हुए। जिनका वजन किया गया तो उसका वजन ढाई किलो बैठा। अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 13 करोड रुपए है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों की ओर से पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करा दी गई। इसके बाद अन्य जगहों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार सुरक्षा एजेंसी ने पैकेट्स को कब्जे में ले लिया गया हैं। लावारिस हालात में मिली यह हेरोइन 33 एपीडी में पृथ्वी सिंह पुत्र भादर सिंह के खेत में मिली है,जिसे धनराज पुत्र लिखमाराम काश्त कर रहा था। उन्होंनें बताया कि हेरोइन के तस्करी की संभावना के मद्देनजर संदिग्ध तस्करों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई हैं। बॉर्डर कर तरफ आने या जाने वाले हर वाहन की जांच की जा रही हैं। पुलिस के अनुसार लोकसभा चुनावों के कारण कई स्थानों पर चेकिंग प्वांइट बनाए गए, संभवता सख्ती के कारण तस्कर हेरोइन तक नहीं पहुंच पाए। वहीं हेरोइन मिलने की सूचना पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |