Gold Silver

श्रीगंगानगर में साढ़े 12 करोड़ की हेरोइन पकड़ी, पंजाब के 3 तस्कर गिरफ्तार; 1 फरार

श्रीगंगानगर में साढ़े 12 करोड़ की हेरोइन पकड़ी, पंजाब के 3 तस्कर गिरफ्तार; 1 फरार
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर इलाके में 2 किलो 325 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई। साथ ही 3 बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया। हालांकि पुलिस को देखकर कार का ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया। यह कार्रवाई श्रीकरणपुर पुलिस और सीआईडी आईबी ने श्रीकरणपुर के गजसिंहपुर रोड अंडरपास के पास नाकाबंदी कर की। इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12.5 करोड़ रुपए है।
एसपी गौरव यादव ने बताया कि श्रीकरणपुर डीएसपी संजीव चौहान की देखरेख में सीआई सुरेंद्र कुमार और श्रीकरणपुर की सीआईडी आईबी टीम ने गजसिंहपुर रोड अंडरपास के पास नाकाबंदी की थी।
इसी दौरान आई एक कार पुलिस और सीआईडी बीआई की टीम ने मिले इनपुट के आधार पर रुकवाया। तलाशी ली तो इसमें 2 किलो 325 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि चौथा मौके से फरार हो गया।
बदमाशों से पूछताछ कर रही पुलिस
गिरफ्तार आरोपियों में जगजीत सिंह मसीह पुत्र अजीत मसीह और पतरस पुत्र कुलविंद्र अमृतसर के करलिया के रहने वाले हैं, जबकि अन्य आरोपी विजय उर्फ सन्नी पुत्र सुखदेव अमृतसर के लदेह का निवासी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उनसे हेरोइन लाने की जगह सहित कई अन्य जानकारियां जुटाईं जा रही हैं।

Join Whatsapp 26