पाक बॉर्डर पर मिली आठ करोड़ रुपए की हेरोइन, ग्रामीणों ने दी सूचना

पाक बॉर्डर पर मिली आठ करोड़ रुपए की हेरोइन, ग्रामीणों ने दी सूचना

अनूपगढ़ क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 23वीं बटालियन ने शनिवार को बिंजोर पोस्ट के पास गांव एक बीएसएम की नर्सरी से हीरोइन के 2 पैकेट बरामद किए हैं। BSF के अधिकारियों को ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि गांव एक बीएसएम के पास नर्सरी में पीले रंग के दो पैकेट पड़े हुए हैं। अधिकारियों व जवानों ने वहां पहुंचकर जांच की तो दोनों पैकेटों में हीरोइन मिली। बरामद हेरोनइन की कीमत करीब आठ करोड़ रुपए है।

हेरोइन का कुल वजन दो किलो है तथा दोनों पैकेट एक-एक किलो के हैं। BSF के अधिकारियों ने इसकी जानकारी नारकोटिक्स विभाग को दे दी है। बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब आठ करोड़ रुपए बताई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हेरोइन मिलने पर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क और सक्रिय हो गई हैं। गौरतलब है कि अनूपगढ़ में अंतरराष्ट्रीय तस्करी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं और सुरक्षा एजेंसियों को भारी मात्रा में हेरोइन भी बरामद हुई थी। सूचना मिलने पर अनूपगढ़ की सीआईडी की टीम भी मौके पर पहुंची।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |