भारत-पाकिस्तान सीमा पर करोड़ों की हेरोइन मिली

भारत-पाकिस्तान सीमा पर करोड़ों की हेरोइन मिली

भारत-पाकिस्तान सीमा पर करोड़ों की हेरोइन मिली

भारत पाकिस्तान की जिस पोस्ट पर 14 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचने वाले हैं, उससे ठीक पहले वाली पोस्ट पर पाकिस्तानी तस्करों ने देर रात दस करोड़ रुपए की हेरोइन पहुंचाई है। ड्रोन के माध्यम से यहां ड्रॉप की गई इस हेरोइन की कीमत बाजार में करीब दस करोड़ रुपए हैं। बीएसएफ ने अपनी रुटीन चैकिंग के दौरान यहां से हेरोइन बरामद की है। इसी पोस्ट पर दो साल पहले बीएसएफ ने तीन सौ करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की थी। खाजूवाला की सरहद पर बीएसएफ जवानों की मुस्तैदी से लगभग 10 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद हुई है।

बीएसएफ की 96वीं बटालियन व जी ब्रांच बीएसएफ के अधिकारियों ये बड़ी सफलता मिली है। बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट महेश कुमार जाट ने बताया कि बरामद की गई हेरोइन की मात्रा 1.665 किलो है। जिसकी बाजार में कीमत करीब दस करोड़ रुपए है। बीएसएफ इंटेलीजेंस ब्रांच को खुफिया सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में मादक पदार्थों की खेप भेजी गई है। इसी आधार पर पूरे क्षेत्र में सर्वे किया गया। इसी दौरान बीएसएफ की बंदली पोस्ट पर ये पैकेट मिला। इस पैकेट पर आधा दर्जन तरह की पैकिंग की गई थी। खोलने पर इसमें हेरोइन मिली।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |