बीकानेर में यहां मिली 11 करोड़ की हेरोइन, बीएसएफ को सर्च अभियान में मिला पैकेट

बीकानेर में यहां मिली 11 करोड़ की हेरोइन, बीएसएफ को सर्च अभियान में मिला पैकेट

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के खाजूवाला में मंगलवार को कैमरों से लैस ड्रोन मिला था, वहां से करीब ढाई किलोमीटर दूर अब हेरोइन का पैकेट मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि पहले ड्रोन से हेरोइन फेंकने के बाद ड्रोन दूसरी पोस्ट के पास पहुंचा और नीचे गिर गया। पुलिस और बीएसएफ के सर्च अभियान में हेरोइन बरामद की गई है। बरामद की गई हेरोइन की कीमत 11 करोड़ रुपए आंकी गई है। दरअसल, नीलकंठ पोस्ट पर मंगलवार को बीएसएफ को एक ड्रोन मिला था, जिस पर कैमरे लगे हुए थे। तब ये माना गया कि इस ड्रोन से हेरोइन फैंकी गई है। तस्करी में ये ड्रोन काम आ रहा है। इसी आधार पर बीएसएफ ने सर्च अभियान शुरू किया था। ये अभियान बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान भेड़ बकरी चराने वाले दो लड़कों को हेरोइन का एक पैकेट दिखाई दिया। इन लड़कों ने ही गांव के ही एक जनप्रतिनिधि को सूचना दी। जनप्रतिनिधि ने पुलिस और बीएसएफ को इसकी जानकारी दी। मौके पर बीएसएफ के अधिकारी पहुंच गए। उनको पैकेट में मिला सामान हेरोइन ही है। पुलिस को सूचना देने वाले इमरान व सरफद्दीन थे। बता दें कि इससे पहले भी बीएसएफ इस क्षेत्र में कई बार हेरोइन बरामद कर चुकी है। सालभर पहले करोड़ों रुपए की हेरोइन मिली थी। जिसके बाद बीएसएफ ने खाजूवाला पोस्ट पर चौकसी बढ़ा दी। एक बार फिर पाकिस्तानी तस्कर भारतीय तस्करों को हेरोइन पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |