
खाजूवाला से सटे बॉर्डर पर फिर मिली हेरोइन, बाजार कीमत करोड़ों रुपए





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के खाजूवाला से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक बार फिर अवैध हेरोइन मिलने का मामला सामने आया है। दिवाली पर खाजूवाला पुलिस व बीएसएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें दो किलो 538 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। दरअसल, दिवाली त्योहार को लेकर बॉर्डर पर खाजूवाला पुलिस व बीएसएफ के जवान संयुक्त रूप से गश्त कर रहे हैं, इसी गश्त के दौरान चक 38 केवाईडी रोही में दो किलो 538 ग्राम हेरोइन मिली। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला, एसएचओ बलवंत कुमार व बीएसएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बॉर्डर पर ड्रोन कैमरा की तलाश के लिए बीएसएफ के साथ सर्च अभियान चलाया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि यह ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भेजी गई थी, जिसकी बाजार कीमत करोड़ों रुपए है। दरअसल, बॉर्डर पर इस तरह पहले भी कई दफा हेरोइन मिल चुकी है, जो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजी गई थी।


