पाक बॉर्डर के पास फिर मिली हेरोइन, पुलिस और बीएसएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन, 2 पैकेट में करीब 35 करोड़ की हेरोइन बरामद

पाक बॉर्डर के पास फिर मिली हेरोइन, पुलिस और बीएसएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन, 2 पैकेट में करीब 35 करोड़ की हेरोइन बरामद

खुलासा न्यूज नेटवर्क। अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर इलाके की गांव 44 पीएस की रोही में सोमवार को बीएसएफ और पुलिस को पांच किलो हेरोइन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 35 करोड़ रुपए है। यह हेरोइन जीरो लाइन से 1800 मीटर अंदर भारतीय सीमा में मिली है। हेरोइन दो पैकेट में मिली। पुलिस, सीआईडी और बीएसएफ ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया था। हेरोइन किसके खेत में मिली इसकी जानकारी नहीं और कितने बजे मिली इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। अनूपगढ़ जिला मुख्यालय पर मंगलवार शाम को एसपी राजेंद्र कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। इस मौके पर एएसपी रायसिंह बेनीवाल सहित कई प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।

एसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सीआईडी को इस इलाके में अंतरराष्ट्रीय संदिग्ध गतिविधियां होने की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस, सीआईडी और बीएसएफ ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया तो गांव 44 पीएस की रोही में दो पैकेट में पांच किलो हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने इस हेरोइन बरामदगी के बाद इलाके में बीएसएफ के साथ संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई तस्कर हाथ नहीं आया। एसपी राजेंद्र कुमार का कहना है कि इस मामले में अभी तथ्यों को जांचा जाएगा।

 

ड्रोन के जरिए गिराई हेरोइन

ये हेरोइन ड्रोन के जरिए गिराए जाने की संभावना है। पाकिस्तान की ओर से इस इलाके में ड्रोन के जरिए पहले भी हेरोइन डाले जाने की घटनाएं होती रही हैं। अनूपगढ़ जिले के 41 पीएस का इलाके पाकिस्तान के जिस इलाके के सामने है, वहां इसे सीमा पार बैठे तस्कर इन तस्करी की गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं।
दरअसल, पिछले दो साल में श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिले में बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई है। वर्ष 2022 में इस इलाके में दस मामले सामने आए थे। इसमें 29 आरोपी गिरफ्तार हुए। इस दौरान 33 किलो 490 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई। इसके अलावा 2023 में हेरोइन तस्करी के 28 मामले सामने आए। इसमें 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 68.5 किलो हेरोइन बरामद हुई। इसके अलाव एक पिस्टल, 23 कारतूस और एक किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त भी बरामद हुआ है। ताजा मामला जीरो लाइन से करीब 1800 मीटर की दूरी पर भारतीय सीमा में सामने आया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |