
बीकानेर सं/ ड्रोन के जरिए हेरोइन डाली, देर रात हुई कार्रवाई





बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में रविवार देर रात एक बार फिर पाकिस्तान की ओर हेरोइन की खेप डाली गई। एक ड्रोन के जरिए दो किलो हेरोइन श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर इलाके में डाली गई। यहां देर रात ग्रामीणों ने अंधेरे में एक ड्रोन देखा। सीमा पर मौजूद बीएसएफ जवानों को भी ड्रोन का अनुमान होते ही उन्होंने इस पर निशाना साधा लेकिन ड्रोन सुरक्षित पाकिस्तान सीमा में निकल गया। बाद में बीएसएफ ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान उन्हें हैरोइन के दो पैकेट मिले हैं। ये हेरोइन के पैकेट लेने के लिए सीमा के इस पार किसी व्यक्ति के होने की जानकारी अब तक नहीं मिली है।
बीएसएफ सूत्रों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात बीएसएफ की शेखसरपाल सीमा चौकी के पास यह घटना हुई। देर रात ग्रामीणों को इस इलाके में एक ड्रोन नजर आया। उन्होंने इस बारे में बीएसएफ जवानों को सूचना दी। बीएसएफ जवानों ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन को डैमेज करने का प्रयास किया। इस दौरान ड्रोन पैकेट भारतीय सीमा में डालकर वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया।


