
लो आ गया आदेश, बीकानेर में बंद रहेगा इंटरनेट





बीकानेर। भर्ती परीक्षा के मद्देनजर आज शनिवार को बीकानेर में इंटरनेट बंद रहेगा। इसको लेकर संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि शनिवार को होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के मद्देनजर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। लेकिन खबर लिखे जाने तक मोबाइल में इंटरनेट चल रहा था, जबकि परीक्षा की पहली पारी भी लगभग समाप्त होने वाली है। बता दें कि इसको लेकर शुक्रवार को कर्मचारी चयन बोर्ड ने सरकार को पत्र लिखकर मांग की थी कि जिन संभागों के जिलों में परीक्षाएं है। उन जिलों में नेट बंद किया जाए।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |