यहां विष्णु रूपी दूल्हे का नकद ईनाम व स्मृति चिन्ह देकर किया जाएगा सम्मान

यहां विष्णु रूपी दूल्हे का नकद ईनाम व स्मृति चिन्ह देकर किया जाएगा सम्मान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्री पुष्टिकर ब्राह्मण सामूहिक सावा व्यवस्था समिति के पदाधिकारियों की बैठक मोहता चौक स्थित कार्यालय में रविवार को रखी गई। जिसमें 18 फरवरी को मोहता चौक स्थित मुख्य मंच से विष्णु रूपी दूल्हों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया। समिति संरक्षक जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा ने बताया कि समाजसेवी स्व.शंकरलाल जी हर्ष द्वारा स्थापित इस संस्था द्वारा हर सावे पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। मोहता चौक में प्रथम विष्णु रूपी दूल्हे को 11 हजार, द्वितीय को 7 हजार व तृतीय स्थान पर आने वाले विष्णु रूपी दूल्हे को 5 हजार रुपए नगद ईनाम व स्व.शंकरलाल हर्ष स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। वहीं सावे में व्यवस्था में सहयोग करने वाली संस्थाओं का भी सम्मान किया जाएगा। साथ ही दूल्हों को राजअलंकरण यादगार पल देकर भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर समिति के संरक्षक एडवोकेट एस.एन.हर्ष, अध्यक्ष ओंकारनाथ हर्ष, दिलीप जोशी, श्रीनारायण आचार्य, शंकर पुरोहित, सुरेन्द्र व्यास, शिवकुमार रंगा, महेश व्यास, मदन हर्ष, एन.डी.रंगा, भरत पुरोहित, गोपाल हर्ष, बलदेव व्यास, के.पी.बिस्सा व हीरालाल हर्ष ने अपने विचार रखे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |