[t4b-ticker]

यहां लोगों ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए घूम रहे विकास रथ को रोका, एलईडी टीवी को करवाई बंद, बोले – सरकार ने 2 साल में कोई काम नहीं किया

यहां लोगों ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए घूम रहे विकास रथ को रोका, एलईडी टीवी को करवाई बंद, बोले – सरकार ने 2 साल में कोई काम नहीं किया

जालोर। जालोर में ग्रामीणों ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए घूम रहे विकास रथ को रोक दिया। रथ पर लगाए गए एलईडी टीवी को बंद करवा दिया। कहा- सरकार ने 2 साल में कोई काम नहीं किया। ऐसे रोते घूमने से बीजेपी की आहोर विधानसभा की सीट नहीं आएगी।

पूरा वाकया आहोर विधानसभा के सांकरणा गांव में आज (सोमवार) सुबह करीब 11 बजे हुआ, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें सरकार के कामकाज को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा भी साफ दिखाई दे रहा है।

दरअसल, राजस्थान में भाजपा सरकार के 2 साल पूरे होने पर शनिवार 13 दिसंबर को जालोर में प्रभारी मंत्री के.के विश्नोई, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर 5 विकास रथ रवाना किए थे। यह जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में घूम कर सरकार की 2 साल की उपलब्धियां को दिखा रहे हैं।

विकास रथ घूमते हुए आज सोमवार सुबह आहोर विधानसभा के सांकरणा गांव पहुंचा। जहां ग्रामीणों ने रथ को रुकवा कर विकास रथ पर लगी एलईडी टीवी को बंद करवा दिया।

ग्रामीणों ने कहा- राजस्थान में बीजेपी फिलहाल कोई काम नहीं कर रही हैं। अब बीजेपी की स्थिति एकदम खराब है। 10 प्रतिशत लोग भी बीजेपी के साथ नहीं है। ऐसे रोते घूमने से बीजेपी की आहोर विधानसभा की सीट नहीं आएगी। भले भजनलाल आए या आहोर विधायक आए। फिल्ड में काम दिखेगा, तो लोग वोट देंगे, वर्ना कोई वोट नहीं देगा। सरकार ने 2 साल में सांकरणा गांव में 1 रुपए का भी विकास नहीं कराया है।

ग्रामीण खेतसिंह ने बताया- सांकरणा गांव में पिछले 2 साल से कोई विकास नहीं हुआ है। जब आज रथ सांकरणा गांव में पहुंचा, तो ग्रामीणों ने उसका विरोध किया और करीब 2 घंटे तक चली चर्चा के बाद विकास रथ को वहां से भेज दिया। गांव में नहीं घूमने नहीं दिया।

Join Whatsapp