Gold Silver

बीकानेर में यहां युवक पर चाकू से किए वार, छीनी नगदी

बीकानेर में यहां युवक पर चाकू से किए वार, छीनी नगदी

खुलासा न्यूज़। कोटगेट थाना क्षेत्र के केईएम रोड पर युवक पर चाकू से हमला कर हजारों रुपए लूटने का मामला सामने आया है। घटना रिखब मेडिकल के सामने केईएम रोड़ पर 15 दिसम्बर की रात की है।, जब कमला कॉलोनी निवासी मोहित आहूजा अपने भाई के साथ जा रहे थे। इसी दौरान गौरव कामरा, तनवरी और दो-तीन अन्य ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने शराब के लिए पैसे मांगे, लेकिन जब मोहित ने इनकार किया तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे मोहित के छाती और कमर पर गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने इस हमले के दौरान युवक से 17 हजार रुपए भी लूट लिए। मारपीट में मोहित के भाई को भी चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26