हेमंत सोरेन जेल से रिहा, सफेद दाढ़ी और कंधे पर गमछा.. कुछ इस अंदाज में नजर आए पूर्व CM

हेमंत सोरेन जेल से रिहा, सफेद दाढ़ी और कंधे पर गमछा.. कुछ इस अंदाज में नजर आए पूर्व CM

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren Photos) की रांची जेल से रिहाई हो गई है। निचली अदालत में हेमंत सोरेन के अधिवक्ता की ओर से बेल बांड भरे जाने सहित अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया है।

जमीन घोटाला मामले (Land Scam Case) में आरोपी बनाए गए हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के जेल से बाहर आने की तस्वीर भी सामने आई है। इसमें उन्हें सफेद दाढ़ी और कंधे पर गमछा डाले हुए देखा जा सकता है।

हेमंत ने जेल से बाहर आने पर अपने दोनों हाथ उठाकर समर्थकों का अभिवादन किया। वह सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे थे। उन्होंने सफेद कुर्ता पहना रखा था।

इसके अलावा उन्होंने अपने कंधे पर गमछा भी रखा हुआ था। इस दौरान हेमंत (Hemant Soren Photos) के समर्थक जमकर नारेबाजी करते रहे। बता दें कि इससे पहले हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ही जमानत दे दी थी।

मामले में जेल गए थे हेमंत सोरेन

बता दें कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Ex CM Hemant Soren) को ईडी (ED) ने गिरफ्तार किया था। उन पर भूमि घोटाले (Ranchi Land Scam Case) का आरोप लगाया गया था। बड़गाई अंचल में यह 8.86 एकड़ भूमि है, जिस पर अवैध कब्जे का आरोप हेमंत पर लगाया गया था।

इस मामले में शुक्रवार को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट (High Court) ने हेमंत को जमानत दे दी। इससे पहले बीती 13 जून को हुई सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

अब हेमंत करीब 151 दिन बाद जेल से बाहर आए हैं। झामुमो नेता सोरेन के जेल से बाहर आने के दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) भी मौजूद रहीं।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |