हेमा मालिनी के बयान से हलचल, भरत तख्तानी से तलाक, अब राजनीति में होगी ईशा देओल की एंट्री?

हेमा मालिनी के बयान से हलचल, भरत तख्तानी से तलाक, अब राजनीति में होगी ईशा देओल की एंट्री?

बॉलीवुड की हसीन अदाकारों में से एक हेमा मालिनी, जो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं. हेमा मथुरा से बीजेपी की लोकसभा सदस्य हैं. इन दिनों अपनी बेटी ईशा देओल के टूटे रिश्ते के कारण हेमा भी सुर्खियों में हैं. ईशा और भरत तख्तानी के अलग होने के बाद ऐसे में फिर हेमा मालिनी ने एक ऐसा बयान दिया है, जो लोगों को हैरान करने वाला है.

देओल परिवार का राजनीति से गहरा रिश्ता है. धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और सनी देओल तीनों राजनीति में कदम रख चुके हैं. अब हेमा मालिनी ने हिंट दिया है कि उनकी बेटी ईशा देओल जल्द राजनीति में कदम रख सकती हैं. उन्होंने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं…

धरम जी की वजह से राजनीति कर पा रही हूं: हेमा
हेमा मालिनी हाल ही में एबीपी न्यूज से बात की, जिसमें उन्होंने एक राजनेता के रूप में अपने पति धर्मेंद्र के समर्थन के बारे में खुलकर बात की. दिग्गज एक्ट्रेस ने कहा कि परिवार हर समय मेरे साथ है. उन्होंने आगे कहा कि उनकी वजह से ही मैं यह करने में सक्षम हूं.’ वे मुंबई में मेरे घर की देखभाल कर रहे हैं, इसलिए मैं बहुत आसानी से मथुरा आ रही हूं. मैं आती हूं और वापस चली जाती हूं. मैं जो कुछ भी कर रही हूं उससे धरम जी बहुत खुश हैं, इसलिए वह मेरा समर्थन करते हैं और वह मथुरा भी आते हैं.

ईशा को हैं राजनीति में दिलचस्पी
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी बेटियां ईशा और अहाना भी राजनीति में आने में रुचि रखती हैं? हेमा मालिनी ने कहा, ‘अगर वे चाहें तो आ सकते हैं.’ उन्होंने बातचीत में आगे कहा कि ईशा आने वाले सालों में राजनीति में शामिल हो सकती हैं क्योंकि वह इसमें रुचि रखती हैं.

हाल में अलग हुए हैं ईशा और भरत
दिलचस्प बात ये है कि हेमा मालिनी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने की घोषणा कर चुकी हैं. साल 2012 में दोनों ने लव मैरिज की थी और शादी के 11 साल के बाद दोनों ने अपने रास्ते बदलने का फैसला कर लिया. कहा जा रहा है कि हेमा बेटी के फैसले के साथ हैं. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र चाहते हैं कि उनकी बेटी इस रिश्ते के बारे में एक बार फिर सोच लें.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |