जरुरत के समय दी गई मदद ही श्रेष्ठ सेवा : महावीर रांका

जरुरत के समय दी गई मदद ही श्रेष्ठ सेवा : महावीर रांका

बीकानेर। शान्तिलाल रांका की ओर से पीबीएम के जनाना विभाग के सामने नगर निगम व मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा संचालित रैन बसेरे में कम्बल वितरण किया गया। मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका के सान्निध्य में रैन बसेरे में उपस्थितजनों को 101 कम्बल वितरित की गई तथा अल्पाहार भी दिया गया। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने वितरण के दौरान कहा कि जरुरत के समय की गई सेवा ही श्रेष्ठ सेवा होती है। लक्ष्मीदेवी सुराना व शान्तिलाल रांका द्वारा सर्दी के प्रकोप को देखते हुए कम्बल वितरण की शुरुआत को सभी ने सराहा। वितरण के दौरान महावीर सुराना, धर्मचंद रांका, दिलीप रांका, अरविन्द रांका, गुलशन रांका, विमला देवी रांका व हरिकिशन सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |