
लॉकडाउन में हेलमेट चालन अनुचित:पुरी





बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष विष्णु पुरी ने उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला को पत्र लिखकर लॉकडाउन के दौरान पुलिस की ओर से बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों के चालान काटने को अनुचित बताते हुए आमजन को इससे राहत दिलाने की मांग की है। पुरी ने पत्र में लिखा है कि पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। पिछले करीब 40-45 दिन से लॉक डाउन चल रहा है। सभी दुकाने बंद है मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है और मध्यमवर्ग भी परेशानी में है। ऐसे समय में अगर घर से निकल कर कुछ सामान लेने के लिए जाते हैं तो बीकानेर में कुछ पॉइंट पर बीकानेर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस स्कूटर चालक का किसी ना किसी बहाने से चालान काट रही है। अभी संकट के समय में आम आदमी के जेब में पैसे नहीं है कोई भी काम नहीं चल रहा है और मजदूर आदमी छोटी मोटी मजदूरी करने की कोशिश में रहता है। लेकिन उनको रोककर चालान काटा जा रहा है जो उचित नहीं है।

